सुखाडि़या विश्वविद्यालय में वैध प्रत्याशियों की सूची घोषित
udaipur. विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान सभी प्रत्याएशियों ने अपना-अपना जोर दिखाया। छात्रसंघ चुनाव नामांकन के दौरान प्रत्यादशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया।
सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए। केंद्रीय छात्रसंघ चुनाव के नामांकन छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय में भरे गए। यहां अध्यंक्ष पद के लिए एनएसयूआई के गजेन्द्र सिंह राणा, एबीवीपी के पंकज बोराणा, छात्र संघर्ष समिति के दीपक शर्मा तथा डीएसएस के अजितेश राय ने नामांकन दाखिल किए गए। इन सभी के नामांकन वैध पाए गए। प्रत्याशियों ने हजारों छात्रों को यहां जुटाकर प्रदर्शन किया। भाजपा व कांग्रेस नेताओं ने भी अग्रिम संगठनों के जुलूस में उपस्थिति देकर उत्साहवर्धन किया।
मोहनलाल सुखाडि़या विश्वयविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ चुनाव 2012-13 के लिए नामांकन प्राप्ति के पश्चात् अंतिम वैध प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी गई। अध्यक्ष के लिए अजितेश राय, गजेन्द्र सिंह राणा, पंकज बोराणा व दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष के लिए प्रवीण सिंह आसोलिया, मुकेश कुमार गुर्जर, दीपक कुमार वैष्ण व तथा सोमेश्व र गरासिया, महासचिव के लिए अंकुर जैन, ईश्वुरसिंह जोधा, मनोहरसिंह चौहान, देवेन्द्र मीणा तथा राकेश नाथ, संयुक्त सचिव के लिए कृतिका सिंघवी, चांदनी गौड़ व निशांत बागड़ी के नामांकन वैध पाए गए हैं।
इसी प्रकार सुविवि के चारों संघटक महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव 2012-13 के लिए अन्तिम वैध प्रत्याशी सूची इस प्रकार है :
विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अध्यक्ष के लिए दिनेश भोई, प्रेम खराड़ी व भावना मीणा, उपाध्यक्ष के लिए गोविन्दसिंह गुर्जर, राजेन्द्र सालवी, ललित मेघवाल व सतीश मेवाड़ा, महासचिव के लिए अशोक मेनारिया, दिलखुश परिहार, मनोज कुमार लक्षकार, रवीन्द्र कुमार मेघवाल व लक्ष्मण लाल मीणा, संयुक्त सचिव पर आजम खान पठान व कुसुम जोशी के नामांकन वैध पाए गए।
विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष के लिए भूपेन्द्र मेघवाल, महिपाल सिंह राठौड़ व हिमांशु आमेटा, उपाध्यक्ष के लिए धर्मराजसिंह चौहान, निलेश शर्मा, व भेरूलाल मेघवाल, महासचिव के लिए अरविन्द कोटेड़ व दिव्या अग्रवाल, संयुक्त सचिव पर रवि नलवाया व हिमानी वर्मा के नामांकन वैध पाए गए।
वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन महाविद्यालय (कॉमर्स) में अध्यक्ष के लिए करणदीप चौहान, जितेन्द्र सिंह शक्तावत व वैभव सेन, उपाध्यक्ष के लिए अजय सिंह, कार्तिकेय बी. मेवाड़ा, जय प्रकाश मोची एवं ममता मीणा महासचिव के लिए कुलदीप गुर्जर व गोविन्द घॉवरी, संयुक्त सचिव पर मनीष चौधरी व यशवंत चौधरी के नामांकन वैध पाए गए।
विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष के लिए कुशल परमार एवं पंकज परिहार, उपाध्यक्ष पर अरविन्दसिंह चौहान, महासचिव के लिए लादूनाथ योगी एवं सौरव शर्मा, संयुक्त सचिव के लिए राहुल जैन के नामांकन वैध पाए गए।