मिराज समूह के 18 अगस्त से शुरू होने वाले आयोजन मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल महाकुंभ
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी करेंगे शिरकत
udaipur. श्रीजी की नगरी नाथद्वारा में 18 से 26 अगस्त तक मिराज ग्रुप की ओर से आयोजित ‘मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ महाकुंभ की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन के लिए पूरे नाथद्वारा शहर में जगह-जगह आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।
नगर के सभी बाजार-चौराहे व दामोदर स्टेडियम का समूचा क्षेत्र लकदक रोशनी से नहा उठा है। आने वाले श्रद्धालु पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजा देख कर बेहद प्रभावित हो रहे हैं व आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मिराज समूह की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम की भव्यता को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह आयोजन नाथद्वारा के इतिहास में स्वर्णिंम पृष्ठ बनकर जुड़ जाएगा। ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल का कहना है कि यह आयोजन ऐसा हो कि नाथद्वारा में आने वाला हर शख्स भक्ति का रसास्वादन करते हुए अमिट यादें लेकर जाए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ‘मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ में शिकरत करेंगे। कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करने पहुंचे मिराज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश पुरोहित को मुख्यमंत्री गहलोत ने यह आश्वासन दिया। गहलोत ने श्रीजी की नगरी में भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
तीन लाख स्क्वायर फीट का पांडाल : ‘मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ का नजारा महाकुंभ सा होगा। श्रीनाथ जी की पावन धरा पर श्रद्धालुओं का एक ज्वार आएगा, ऐसे में तैयारियां जोरों पर चल रही है। आयोजन के लिए करीब 3 लाख वर्गफीट का वाटर प्रूफ शामियाना तैयार किया गया है और करीब 2 लाख स्क्वायर फीट में भोजनशाला का वाटर प्रूफ टेण्ट लगाया गया है।
प्रतिदिन एक लाख लोगों का भोजन: भोजनशाला में प्रतिदिन यहाँ एक लाख लोग भोजन प्रसाद लेंगे, सर्विस काउण्टर तक सामग्री पहुंचाने के लिये ओवरहेड कनवेयर तकनीक का सहारा लिया जा रहा हैं जो कि अपने आप में अनूठा है।
प्रस्तुतियों से मचेगी धूम
19 अगस्त : नीलेश भारती व बलजिंदर के साथ ही प्रिंस ग्रुप
20 अगस्त : प्रसिद्ध सूफी गायिका कविता सेठ सूफी
21 अगस्त : प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का गायन
22 अगस्त : प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान
23 अगस्त : रूप कुमार व सोनाली राठौड़ की प्रस्तुतियां
24 अगस्त : पाश्र्वगायक के.के. की शानदान प्रस्तुतियां
25 अगस्त : मुशायरा में भारत और पाकिस्तान के शायरों की प्रस्तुतियां, शायर एवं गीतकार जावेद अख्तर भी शिरकत करेंगे।