शिक्षा बिना जीवन नहीं: बाठियां
उदयपुर। रोटरी क्लब और राजस्थान पत्रकार संघ जार की जिला इकाई, उदयपुर की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उदयपुर के केन्द्रीय कारागृह में विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे निरक्षर बंदियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिये ‘शिक्षा बिना जीवन नही’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह में कैदियों को शिक्षा से जोड़ने के लिये दोनों संगठनों की ओर से भरपूर शिक्षण सामग्री भेंट की गई। समारोह में रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष सुशील बाठियां ने कहा कि शिक्षा के अभाव में सैकडों आदिवासी और आमजन अपराध कर बैठते है, जो बाद में प्रायश्चित की आग में जीवन जीते है। अगर क्रोध पर नियन्त्रण हो जाए तो हम अपराध से मुक्त हो सकते है और इसके लिये मानवीय स्वभाव में षिक्षा का होना नितांत आवश्य क है।
राजस्थान पत्रकार संघ जार की जिला इकाई के सहसंयोजक हरीश पालीवाल ने बताया कि संभाग की जेलों में बंद 1200 सौ कैदियों की कई पीडा़एं है तथा शिक्षा की कमी के कारण उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। वह अपनी बात भी अधिवक्ताओं व प्रषासन को कह नहीं पा रहे हैं। कई कैदियों को अज्ञानता के कारण जमानत के बावजूद जेल में रहना पडा है।
जेल उपाधीक्षक रामावतार शर्मा ने बताया कि गत सालों में जेल में होने वाली गतिविधियों से कैदियों में उत्साह बढा़ है तथा कई कैदियों ने शिक्षा प्राप्त कर पांचवी से आठवी तक पास की है। प्रोत्साहन के लिये समय समय पर कई कार्यक्रम यहां आयोजित करवाये गये है और जैल में उन्हें अनुशासन के साथ जीवन जीने के साथ रोजगार के अवसर मुहैया करवाये गये है । षिक्षा के लिये आज दोनों संगठनों द्वारा प्रदान शैक्षणिक सामग्री से वे और लाभान्वित होंगे।
रोटरी क्लब के सचिव ओ पी सहलोत ने इस कार्यक्रम को सामाजिक सरोकार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जो आने वाले समय में कैदियों के जीवन में मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर कैदियों की आवष्यकतानुसार क्लब ने अन्र्तदेषीय पत्र व पोस्ट कार्ड भेंट करने की स्वीकृति प्रदान की ताकि वह षिक्षा को ग्रहण कर अपने जीवन में आये बदलाव के साथ अपनी कुशलक्षेम को वह अपने परिवारों को स्वयं भेज सके।
दोनो संगठनों की ओर से जेल उपाधीक्षक रामावतार को रोटरी अध्यक्ष सुशील बाठियां, सचिव ओ पी सहलोत तथा जार की ओर से सह सयोजक हरीश पालीवाल, अमीर मोहम्मद, रवि मल्होत्रा ने स्टेशनरी के तौर कापियां, पेन्सिल, रबर, विभिन्न विशयों के वर्णमाला, मानव षरीर के अंग, राष्ट्री य दिवस और उनके चिन्ह, पशु पक्षी आदि से भरे सैकडों चार्ट, वेस्ट से बेस्ट बनाये जाने वाले कार्ड आदि सामग्री भेंट की। समारोह में पत्रकार रवि गोठवाल, योगेश नागदा, संजय खोखावत, मनोज नंदवाना आदि उपस्थित थे।