उदयपुर। मौसम के बदले मिजाज ने पूरे राज्यम को अपनी आगोश में ले रखा है। ऐसी ही संभावनाओं के चलते मिराज ग्रुप की ओर से 18 से 26 अगस्ते तक होने वाले आयोजन मुरारी बापू इन नाथद्वारा की पहले से ही फुलप्रुफ तैयारियां की गई थीं।
ग्रुप के चेयरमैन मदन पालीवाल ने बताया कि वर्षा की संभावना के चलते करीब सवा दो लाख वर्गफीट के पांडाल को पूर्णत: जर्मन डोम से कवर किया जा चुका है। पांडाल को जमीन से करीब पांच इंच ऊपर किया गया है ताकि बारिश के कारण बैठने में परेशानी न हो। आज उन्होंाने पार्किंग, समारोह स्थैल व भोजनशाला तक जाने वाले सभी रास्तोंे का अवलोकन किया। समारोह स्थइल पर करीब 11 फीट ऊंची व साढे़ चार टन वजनी हनुमानजी की प्रतिमा स्थाबपित की गई है।