udaipur. जिले भर में स्वातंत्रता दिवस की वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। कहीं पौधरोपण किया गया तो कहीं बच्चों को मिठाईयां वितरित की गई तो कहीं विद्यालयों में भेंट दी गई।
देशभक्ति गीतों पर झूमे सदस्य
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल रोटरी बजाज भवन में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें देशभक्ति गीतों व उन पर आधारित नृत्य,देश भक्ति गीतों पर ही आधारित अन्त्याक्षरी व हाऊजी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने ध्वजारोहण किया।
बांठिया ने बताया कि देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रम में प्रतिभागियों मे जहां प्रीशिता मेहता ने ‘छोड़ो कल की बातें,कल की बात पुरानी..’, मंजू सिसोदिया ने ‘कर चले हम फिदा जान,वतन साथियों..’, आर. के. सुखवाल ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों,’,राजेन्द्र मंत्री ने ‘ऐ प्रीत जहां की रीत वहां..’ प्रियश व्यास व सिद्धी बांठिया ने देशभक्ति गीतों की धूम मचाई वहीं लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने झांसी की रानी पर आधारित कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी..’ का वाचन कर तालियां बटोरी। प्रिशिता, प्रांजल व लक्ष्यराज मेहता ने देशभक्ति गीत पर ‘देश रंगीला मेरा देश रंगीला..’ पर नृत्य कर सभी को चकित कर दिया। देशभक्ति गीतों पर आधारित हाऊजी का आयोजन किया गया जिसमें 20 प्रकार के पुरूस्कार विजेताओं को प्रदान किये गये।
विद्यापीठ विवि में शहीदों को नमन
स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान विद्यापीठ विवि के तीनों परिसरों में कार्यक्रम हुआ। डबोक स्थित पंचायतन यूनिट परिसर में विद्यार्थियों ने परेड का आयोजन किया तथा मुख्य अतिथि कुलाधिपति प्रो. बीएस गर्ग को सलामी दी। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने की। विद्यार्थियों ने परेड बैंड के साथ क्रमबद्ध होकर सलामी दी, तो अन्य स्टूडेंट्स ने लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी। लगभग डेढ घंटे तक चले इस आयोजन में ग्रामीणों ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई। संचालन डॉ. अमी राठौड़ ने किया।
बच्चों को मिठाई वितरित
लायन्स क्लब नीलांजना द्वारा हिरणमगरी से.11 स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। क्लब की प्रणिता तलेसरा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों को क्लब की ओर से मिठाई वितरित की गई तथा सचिव अनिता सुराणा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के एंव शहीदों के बारे में बताया।
विद्यालय को दरियां भेंट
लायन्स क्लब उदयपुर ने काया स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए 150 दरियां विद्यालय प्रशासन को प्रदान की। क्लब अध्यक्ष डॅा. रोशनलाल जोधावत ने बताया कि क्लब की ओर से निकट समय में विद्यालय में पांच पंखे लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्लब की ओर से लायन्स सेवा सदन में आयोजित एक समारोह में उप प्रांतपाल अनिल नाहर ने ध्वजारोहण किया।
सुविवि में भी मना
मोहनलाल सुखाडिया विश्ववविद्यालय के चारों संघटक महाविद्यालयों में अधिष्ठािताओं ने झंडारोहण किया। मुख्यव समारोह एमबी.ए ग्राउंड पर आयोजित हुआ जहां कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने झंडा फहराया। सुखाडिया उद्यान में कुलपति ने एक लाख 15 हजार की लागत से लगे मयूजिक सिस्टम का उद्घाटन किया। उद्यान में सुबह शाम घूमने आने वालों को देश भक्ति तथा धार्मिक विषयों से जुडे गीत इस सिस्टम पर सुनाए देंगे। कुलपति ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया।
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने तो आलोक संस्थान में चेयरमैन श्यामलाल कुमावत ने ध्वजारोहण किया।