उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत कर कर भारत माता की तन-मन से सेवा के करने के उद्देश्य से कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता शहर के 20 स्कूलों के 212 विद्यार्थियों ने अपार उत्साह का प्रदर्शन किया और एक से बढक़र एक देशभक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुतियंा दी कि माहौल में समां बंध गया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर प्रस्तुतियंा दी तो प्रत्येक प्रस्तुति के बाद उन्हें तालियों की भरपूर दाद मिली। बांठिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता देश के उन शहीदों को समर्पित की गई जिन्होनें देश के लिए अपने प्राण सहित सर्वस्व न्यौछावर कर दिये।
कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि दो वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में सेन्ट्रल एकेडमी सरदारपुरा प्रथम,सेन्ट्रल एकेडमी हिरणमगरी से.5 द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल तृतीय रहा जबकि कनिष्ठ गर्व में एमएमपीएस प्रथम,दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा द विज़न एकेडमी तृतीय रहे। विजेताओं को सुशील बांठिया, सरला बांठिया, ओ.पी.सहलोत, डॅा.बी.एल.जैन,बी.एल.मेहता,साधना मेहता,पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तङ्क्षसह कोठारी,पुष्पा कोठारी,डा. एल.एल.धाकड़,शकुन्तला धाकड़,एन.सी.बंसल व जिययलक्ष्मी बंसल ने पुरूस्कृत किया। क्लब की ओर से विजेता टीम के प्रत्ये कसदस्य एंव उनके अध्यापकों को सर्टिफिकेट एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया जबकि विजेता स्कूलों को ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन एंव संयोजन अंजुला धाकड़ एंव डी.पी.धाकड़ ने किया।