मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल
श्रीजी की नगरी में मिराज ग्रुप की ओर से आस्था का महाकुंभ 18 से
udaipur. मैं न तो आदेश देता हूं ओर ना ही उपदेश देता हूं मैं तो सिर्फ व्यासपीठ से सन्देश देता हूं। मैं तो राम कथा लेकर आया हूं। कल से अधिक मास प्रारम्भ हो रहा है, वार भी अच्छा है, तिथि भी अच्छी भी है सारे जोग-संजोग भी अच्छे हैं। यह जनता की कथा है, जनता द्वारा की जा रही और यह जनता के लिए ही है।
ये विचार राष्ट्रीय सन्त मुरारी बापू ने शुक्रवार को नाथद्वारा स्थित मिराज के सीएमडी मदन पालीवाल के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये। बापू ने भ्रूण हत्या को लेकर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि एक कन्या में 7 विभूतियों का वास होता है, अगर एक कन्या की हत्या होती है तो 7 विभूतियों की हत्या होती है। बापू ने कहा कि विद्या की कोई सरहद नहीं होती, कला की कोई सीमा नहीं होती। अगर इसी बहाने लोग सीमा पार से इकट्ठा होते हैं तो यह अच्छी बात है। एक सवाल के जवाब में बापू ने कहा कि शास्त्रों में तो उल्लेख है कि कलियुग में अवतार होगा, लेकिन हम अवतार की प्रतिक्षा करें इसके बनिस्पत खुद ही पुरूषार्थ क्यों नहीं करें। अवतार जब होता है, तब पता भी नहीं चलता। बापू ने कहा कहा कि यह कथा का महाकुम्भ है। महाकुम्भ त्रिवेणी संगम पर होता है ओर नाथद्वारा में भी यह तीसरी कथा है और यहां भी कथा का महाकुम्भ है।
मिराज ग्रुप की ओर से बहुप्रतिक्षित मुरारी बापू इन नाथद्वारा फेस्टिवल का आयोजन शनिवार को श्रीजी नगरी नाथद्वारा में होगा। पहले दिन बापू के श्रीमुख से कथा वाचन होगी। 26 अगस्त तक चलने वाले आस्था के इस महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा। फेस्टिवल में देश, विदेश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। कार्यक्रम संयोजक मदन पालीवाल ने बताया कि इस बार उत्सव में कई फिल्मी गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे तो पड़ौसी देश पाकिस्तान का शायराना अंदाज भी विशेष आकर्षण होगा। पालीवाल कहते हैं कि नाथद्वारा फेस्टिवल आस्था , संस्कृति ,संगीत व मनोरंजन का एक ऐसा स्वाद होगा जो उत्सव में आकर महसूस किया जा सकता है।
तीन लाख स्क्वायर फिट का पांडाल : miraj group की ओर से आयोजित ‘morari bapu इन नाथद्वारा फेस्टिवल’ का नजारा महाकुंभ से कम नहीं होगा। श्रीनाथ जी की पावन धरा पर श्रद्धालुओं का एक ज्वार आएगा, आयोजन के लिए करीब 3 लाख स्क्वायर फिट का वाटर प्रूफ शामियाना और करीब 2 लाख स्क्वायर फिट में भोजनशाला का वाटर प्रूफ टेण्ट लगाया गया है।
रोशनी से दमका शहर : फेस्टिवल में जन्माष्टमी के दिन से ही विद्युत सज्जा और नगर का निखरा हुआ नज़ारा दिखने को मिल रहा है। आम नागरिक में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रतिदीन करीब 50 से 60 हजार श्रद्धालु मुरारी बापू को सुनने यहाँ एकत्रित होंगे। बापू के डायस के पीछे घूमती हुई आकाशगंगा का नज़ारा भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
प्रतिदिन एक लाख लोगों का भोजन: भोजनशाला की तैयारियों को देखते हुए समझा जा सकता है कि प्रतिदिन यहां एक लाख लोग भोजन प्रसाद लेंगे, सर्विस काउण्टर तक सामग्री पहुंचाने के लिये यहाँ ओवरहेड कनवेयर तकनीक का सहारा लिया जा रहा हैं जो कि अपने आप में अद्भूत लग रहा हैं। आयोजन का हिस्सा बनने वाले लोगों द्वारा होटल आदि की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है। इसलिए कई श्रद्धालु अपने रूकने की व्यवस्था के लिए कांकरोली और उदयपुर की तरफ अपना रूख कर रहे हैं।
कब किसकी प्रस्तुति :
19 अगस्त : नीलेश भारती व बलजिंदर के साथ ही प्रिंस ग्रुप की प्रस्तुति होगी।
20 अगस्त : प्रसिद्ध सूफी गायिका कविता सेठ सूफी रंग सजाएंगी।
21 अगस्त : प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का गायन होगा।
22 अगस्त : प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की प्रस्तुति।
23 अगस्त : रूप कुमार व सोनाली राठौड़ द्वारा गीत प्रस्तुतियां।
24 अगस्त : पाश्र्वगायक के.के. द्वारा शानदान प्रस्तुतियां होगी।
25 अगस्त : मुशायरा में भारत और पाकिस्तान के शायरों की प्रस्तुतियां होगी। जिसमें शायर एवं गीतकार जावेद अख्तर भी शिरकत करेंगे।