udaipur. मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में छुटपुट वारदातों को छोड़कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हुए। देर शाम घोषित परिणामों में केन्द्री य छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के पंकज बोराणा निर्वाचित घोषित किए गए।
घोषणा होते ही उन्हें शपथ दिलाई गई और वहां हंगामा कर रहे छात्रों व समर्थकों को पुलिस ने रवाना कर दिया। इससे पहले सुबह कॉमर्स कॉलेज में फर्जी वोटिंग के आरोपों के चलते हंगामा कर रहे छात्रों पर पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। देर रात घोषित परिणामों में पंकज बोराणा ने 100 मतों से छात्र संघर्ष समिति समर्थित प्रत्याशी दीपक शर्मा को हराया।
महासचिव पद पर देवेन्द्र मीणा 365 मतों से विजयी रहे। प्रवीणसिंह आसोलिया ने 62 मतों से उपाध्यक्ष पद पर कब्जाद किया वहीं कृतिका सिंघवी 977 मतों से संयुक्ति सचिव पद पर विजयी घोषित की गई। अभाविप को काफी लम्बे अरसे बाद इस पद पर विजय प्राप्त करने में सफलता हासिल की। सबसे पहले अध्यक्ष महेन्द्र सिंह शेखावत, फिर दीपक शर्मा, वीरेन्द्र खींची तथा इस बार पंकज बोराणा ने विजय हासिल की।
marwar jindabad
marwar?????????? pankaj ji borana marawar ke hai ye to main janta hoo per??????????