एमपीयूएटी के छात्रसंघ चुनाव
udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। छात्रसंघ चुनाव के मुख्य संरक्षक, विश्वहविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने बताया कि सभी 6 संघटक कॉलेजों में चुनाव दोपहर 1 बजे सफलतापूर्वक करा लिए गए।
प्रो. गिल ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के ऋषि उपाध्याय, महासचिव पद पर भी प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के राघव शर्मा और संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजस्थान कृषि महाविद्यालय की प्रियंका ने अपनी जीत दर्ज की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ड़ा. वीरेंद्र नेपालिया (निदेशक छात्र कल्याण) ने बताया कि वोटों की गिनती दोपहर 2 बजे प्रारम्भ हुई तथा सभी परिणाम शाम 6.30 बजे तक घोषित कर दिये गये। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई गई। कुल 3104 में से 2516 वोट डाले गये तथा विश्वविद्यालय में कुल 81.08 प्रतिशत मतदान हुआ।
एमपीयूएटी केंद्रीय छात्रसंघ-2012 के परिणाम निम्न प्रकार रहे –
अध्यक्ष पद पर ऋषि उपाध्याय ने 959 मतों की तुलना में दुष्यंत चौधरी को 19 मतों से हराया। महासचिव पद पर राघव शर्मा ने 968 मतों की तुलना मे रितु मेड़तवाल को 139 मतों से हराया। संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर प्रियंका ने 1025 मतों की तुलना में कृष्णप कुमार को 281 मतों से हराया। विश्वविद्यालय के संघटक विभिन्न कॉलेजों मे महाविद्यालय स्तर के चुनाव परिणाम निम्न प्रकार रहे :
राजस्थान कृषि महाविद्यालय में सुरेश बैरवा अध्य क्ष, रतनलाल यादव महासचिव (निर्विरोध) तथा राजेश मीणा संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में मयंक कुमार अध्य्क्ष, अरुण कुमार नागर महासचिव तथा मयंक पोखरना संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में विकास कुमार वर्मा अध्यक्ष, विकास कुमार महासचिव, भरत आमेटा संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में पवन कुमार पारीक अध्यक्ष, सौदान सिंह महासचिव तथा जितेंद्र यादव संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष चुने गए।
गृह विज्ञान महाविद्यालय में ममता जाट निर्विरोध अध्यक्ष, वेद प्रिया साहू महासचिव एवं उमंग निगम संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।