udiapur. राजस्थान बंद का आह्वान फुसफुसा कर रह गया। सुबह हालांकि निजी शिक्षण संस्थाओं ने जरूर पहले ही स्कूल में अवकाश की घोषणा कर दी लेकिन बाजारों पर इस बंद का असर शून्य रहा।
स्कूलों में अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति रही। कहीं कहीं ऑटो वाले घर पर पहुंचे भी तो बच्चों ने मना कर दिया तो कहीं बच्चे तैयार थे लेकिन ऑटो वाले नहीं आए। अभिभावकों को भी परेशान होना पड़ा। सभी बाजार अपने आम समय पर खुले और दिन भर नियमित व्यापार हुआ। पदोन्नति में आरक्षण के विरोध को लेकर समता आंदोलन सहित अन्य संगठनों की ओर से बंद का आह्वान किया गया था। सुबह हालांकि सूरजपोल पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन जरूर किया गया लेकिन बाजारों पर इसका प्रभाव नहीं रहा।