udaipur. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की दो दिवसीय हड़ताल के तहत दूसरे दिन गुरुवार को भी बैंक पूर्णतया बंद रहे। शहर के सभी बैंकों की सभी शाखाएं कल की तरह बंद रहीं। बैंकों के ताले तक नहीं खुले। निजी बैंक भी बंद रहे। समाशोधन गृह भी बंद रहने के कारण करीब दो सौ करोड़ के चेक व ड्राफ्ट अटक गए।
इससे पहले सुबह 9 बजे बैंक अधिकारी व कर्मचारी दुर्गा नर्सरी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने एकत्र हुए जहां जमकर प्रदर्शन किया गया। समाशोधन गृह बंद कराने अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। हड़ताल बैंकिंग संशोधन विधेयक पारित कराने के विरोध में तथा बैंककर्मी विरोधी नीतियों के विरोध में की गई है।