उदयपुर। उदयपुर शहर का इस बार मास्टर प्लान वर्ष 2031 तक का बनाया जाएगा। इसके लिये टाउन प्लानिंग द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में वर्ष 2022 तक के लिये मास्टर प्लान बनाया गया है जिसकी समीक्षा कर अब नया मास्टर प्लान 2031 तक बनाया जाएगा।
टाउन प्लानिंग द्वारा राजसमन्द, देवगढ़, भीण्डर, कानोड़ एवं फतहनगर का मास्टर प्लान जारी किया जा चुका है। बडी़सादडी़, छोटी सादडी़ एवं नाथद्वारा के मास्टर प्लान तैयार कर अनुमोदन के लिये राज्य सरकार को भिजवाये गये हैं। टाउन प्लानिंग द्वारा 17 नगरपालिकाओं में आर्इडीएसएमटी के तहत कार्य कराये जा रहे हैं।