उदयपुर। पार्श्व् गायक केके (कृष्ण कुमार) का कहना है कि गायन के प्रति उनका बचपन से ही रुझान रहा है। मिराज ग्रुप द्वारा आयोजित मुरारी बापू इन नाथद्वारा कार्यक्रम के तहत चल रही सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने पहुंचे के.के. ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मिराज ग्रुप द्वारा मुरारी बापू के सामने गानों कि प्रस्तुति देने का उन्हें अवसर मिला।
इससे सुखद पल और क्या होगा। नाथद्वारा में वे पहली बार आए हैं और यहां का माहौल को देखकर उनको अपार खुशी हुई। के.के ने कहा की मैं हर तरह के गाने गाऊं और श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करना चाहता हूं। के.के. ने भारत जैसे विशाल देश से गायकी की प्रतिभा को सामने लाने व निखारने का एक अच्छा मंच बताया। इंडियन आइडल व सारे गा मा पा जैसी प्रतियोगिताओं में विजेता बनने के बाद युवाओं को फिल्मों में गाने का मौका नहीं मिलने के सवाल के जवाब में के.के. ने कहा कि ऐसा नहीं है। हैसियत के हिसाब से सभी को काम मिलता है। गायन प्रतियोगिता जीत जाना ही आखिरी जीत नहीं होती, उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए लगातार मेहनत करनी होती है और दम दिखाना पड़ता है। के.के ने मजाकिया लहजे में कहा, मैं संगीतकार बनूंगा, तो सबको काम दूंगा। उन्होंने किशोर दा व आरडी बर्मन को अपना आदर्श बताते के.के. ने कहा कि जगह कोई भी हो, वे गाने का अंदाज और पसंद को नहीं बदलते।
कुरड़ा पंहुचे मुरारी बापू
मुरारी बापू शुक्रवार को मावली तहसील के कुरड़ा गांव में कितावत समाज के प्रताप सिंह के घर पंहुचे और वहा भोजन प्रसाद ग्रहण किया। बापू वहां गांव वालों से भी मिले और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। बापू के सामने गॉव की महिलाओं ने लोक गीत भी प्रसतुत किये जिसे सुन बापू खुश हुए और राजस्थान की लोकगीतों की सराहना की। बापू के साथ मिराज ग्रुप के सी एम् डी मदन पालीवाल पुत्र मंत्रराज पालीवाल सहित कही लोग मौजूद थे।
मुरारी बापू ने लिया राम रसोड़े का जायजा
नाथद्वारा । मुरारी बापू ने शुक्रवार रात्रि को मुरारी बापू की राम कथा में आने वाले लोगों की भोजनशाला रामरसोड़े में जा कर भोजन प्रसाद और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बापू राम रसोड़े की इतनी अच्छी व्यवस्था को देखकर अभिभूत हुए।