प्रांतपाल क्लब की अधिकारिक यात्रा पर
udaipur. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रांतपाल आशीष देसाई ने कहा कि रोटरी को सेवा की दूसरी सदी में जाने के लिए क्लब की जड़ों को मजबूत करना होगा और यह सर्विस प्रोजेक्टों के जरीए ही संभव है।
वे कल रोटरी क्लब कोरपोरेट की अधिकारिक यात्रा पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोटरी की पब्लिक इमेज सिर्फ सेवा प्रकल्पों से ही बनेगी न कि बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने से। रोटरी ने पोलियो पर अब तक 7 हजार करोड़ रूपयें खर्च किए है और वह विश्व से पोलियो उन्मूलन होने तक इस कार्यक्रम को जारी रखेगी। सहायक प्रांतपाल स्वर्णा गर्ग ने भी समारोह को संबोधित किया।
क्लब अध्यक्ष सौरभ जैन ने कहा कि रासायनिक खेती से हो रहे नुकसान को रोकने हेतु क्लब द्वारा इस वर्ष निकटवर्ती गांवो के किसानों को गैर रासायनिक खेती करने के लिए उचित प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी शुरूआत डबोक क्षेत्र के विकरणी गांव से की जा चुकी है। क्लब द्वारा निकटवर्ती गांव बामणियां गांव के एक राजकीय विद्यालय में बच्चों के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के सहयोग से शुद्ध पेयजल हेतु जल शुद्धिकरण संयंत्र लगाया जाएगा। सचिव वर्षा पुरोहित ने बताया कि कल इसी विद्यालय के 111 बच्चों को प्रांतपाल के हाथों जूते व मोजे दिये गये। साथ ही सितंबर माह में आस-पास के गांवों को जोड़ते हुए इसी बामणिया गांव में ही एक मेगा मेडिकल केम्प आयोजित किया जाएगा जिसमें छोटे-छोटे सर्जिकल ऑपेरशन भी किए जाएंगे।
प्रांतपाल आशीष देसाई ने क्लब के अध्यक्ष,सचिव व नव निर्वाचित बोर्ड को शपथ दिलाकर पदस्थापना करायी। क्लब ने डीपीएस स्कूल में एक इन्टरेक्ट क्लब का गठन किया जिसके सदस्यों सहित क्लब में सम्मिलित हुए 9 नये सदस्यों को शपथ दिलायी। समारोह में चार्टर अध्यक्ष मंजीत बंसल एमपीएचएफ व निवर्तमान अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज पीएचएफ बने। समारोह में विभिन्न रोटरी क्लबों, अन्य सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह को मंजीत बंसल ने भी संबोधित किया। अंत में सचिव वर्षा पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन प्रसून भारद्वाज ने किया।