देवस्थान भवन के लिये 80 लाख के प्रस्ताव
उदयपुर। राज्य के देवस्थान विभाग की ओर से उत्तरांचल के गंगोत्री धाम की यात्रा करने वाले श्रृद्घालुओं की सुविधा के लिये गंगोत्री से 40 किलोमीटर पहले धराली में 20 लाख रुपये से धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा।
विभाग के आयुक्त एस.एल.नागदा ने बताया कि इसके लिये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है तथा ले आउट प्लान का अनुमोदन किया जा चुका है। सहायक आयुक्त द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं और संवेदक को ले आउट प्लान उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त देवस्थान विभाग के नये भवन में आवश्यक सुविधाओं के लिये 80 लाख रुपये के प्रस्ताव सरकार को भिजवाये गये हैं। राज्य में धार्मिक पर्यटन को ब$ढावा देने के लिये प्रमुख तीर्थ स्थलों के विकास के अन्तर्गत नाथद्वारा के श्रीनाथजी मन्दिर पर 120 लाख रुपये, श्री सांवलिया जी मन्दिर पर 31.85 लाख रुपये व्यय किये जा चुके हैं।