सितंबर से प्रभावी रूप से लागू
udaipur. अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. कॉरपोरेट कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बायोमेट्रिक्स उपस्थिति दर्ज करने का कार्य सितम्बर से प्रभावी रूप से लागू कर दिया जायेगा।
निगम के प्रबंध निदेशक पी. एस. जाट ने बताया कि अब तक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति पंजिका एवं बायोमेट्रिक्स मशीन दोनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे लेकिन अब सितम्बर से मात्र बायोमेट्रिक्स मशीन में ही उपस्थिति दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि निगम के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी जिसमें सेवानिवृति के पश्चात् अनुबंध पर लगे कर्मचारी व सम्मिलित है, को बायोमेट्रिक्स मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक कर्मचारी को प्रात: 9.30 बजे एवं सांय 6.00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रात: 9.00 बजे एवं सांय 6.00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी वहीं वाहन चालक एवं अन्य कर्मियों को अपनी पारी वार उपस्थिति लगानी होगी। जो कर्मचारी मध्यान्ह पूर्व आधे दिवस के अवकाश पर रहेगें उन्हें दोपहर दो बजे कार्यालय आने की उपस्थिति दर्ज करानी होगी तथा जो कर्मी मध्यान्ह पश्चात् आधे दिन के अवकाश पर रहेगें उन्हे दोपहर 1.30 बजे कार्यालय छोडऩे की उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
उन्होंने बताया कि निगम के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कार्ड जारी कर दिए गए है वे अपनी उपस्थिति कार्ड एवं अंगुली के निशान से कार्यालय में आने एवं जाने के समय उपस्थिति दर्ज करेंगे।