केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी को राजस्थान हाईकोर्ट ने दी राहत
देहात कांग्रेस ने आतिशबाजी कर किया खुशी का इजहार
उदयपुर। केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में अपने एक वोट से हारने की याचिका पर न्यायालय ने निर्णय सुनाते हुए नाथद्वारा विधानसभा चुनाव निरस्त कर दिया गया।
हाईकोर्ट का निर्णय आते ही उदयपुर में देहात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतक सर्कल चौराहे पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के नेतृत्व में एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। चेतक सर्कल चौराहे पर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष झाला के अलावा जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, गिर्वा ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, गोगुन्दा उपप्रधान अभिमन्युसिंह झाला, सचिव कमलसिंह चौधरी, प्रतापसिंह चौहान, किशन वाधवानी, सैय्यद मुर्तजा हुसैन साबरी, कार्यकारिणी सदस्य देवीलाल सुथार, सुनीता शर्मा आदि मौजूद थे।
कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने एक बयान में इसे सच्चाई की जीत बताया। सुखाडिय़ा ने कहा कि सच्चाई देर से ही सही लेकिन राहत देने वाली रही। प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि हाईकोर्ट ने नाथद्वारा के तत्कालीन विधायक कल्याणसिंह चौहान पर हाईकोर्ट ने 51,000 रुपए का जुर्माना लगाया तथा कल्याणसिंह व उनकी पत्नी एवं उनके दो चुनाव एजेन्ट सुरेशचन्द्र आचार्य व लालूराम गमेती पर फौजदारी मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। हाईकोर्ट ने चुनाव को निरस्त करते हुए कल्याणसिंह को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने हेतु एक माह का समय दिया।