udaipur. राजस्थान के प्रमुख व्यावसायिक संस्था भविष्य ग्रुप की सहायक संस्थान भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. ने राजस्थान में अपनी शाखाओं का विस्तार करते हुए अजमेर, अलवर, ब्यावर और किशनगढ़ में नई शाखाएं शुरू की है।
ग्रुप ने वहॉ के निवासियों को अनूठी सौगात प्रदान करते हुए भविष्य पेट्रो कार्ड सुविधा का भी शुभारंभ किया है। सोसायटी के चेयरमेन दामोदर नागदा ने सोसायटी के नई शाखाओं के शुभारम्भ अवसर पर बताया कि सोसायटी द्वारा जारी यह पेट्रोकार्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के क्षेत्र में भारत में प्रथम बार किसी सोसायटी द्वारा प्रचलित किया गया है। इस कार्ड के माध्यम से 365 दिन तक नि:शुल्क निश्चित राशि का पेट्रोल उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्लान चार राशियों में उपलब्ध होगा। ग्राहक सोलह हजार एक सौ दस, इकतीस हजार एक सौ दस, इक्सठ हजार एक सौ दस रुपए तथा एक लाख इक्कीस हजार एक सौ दस रुपए एक मुश्त प्रदान कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि यह पेट्रोकार्ड भारत के किसी भी पेट्रोल पम्प पर चलेगा। भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी मल्टी स्टेट बैकिंग सोसायटी है। संस्थान का लक्ष्य ओर उद्देश्य सोसायटी को अतिशीघ्र माइक्रोफाइनेन्स के क्षेत्र में प्रमुखता से लाना है। सोसायटी राजस्थान की प्रथम व एकमात्र क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी है जो आई.एस.ओ 9001-2008 से प्रमाणित है। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि सोसायटी कि सभी शखाएँ कम्पयुटरीकृत आनलाइन है। यहाँ ग्राहको के लिए जमाएं, सावधी जमाएं, और लोन कि सुविधाएं भी उपलब्ध है। सोसायटी के सचिव अरविन्द मेहता ने बताया कि सोसायटी के लिये यह बहुत ही गर्व की बात है कि प्रतिस्पद्र्वा के इस युग में सोसायटी राष्ट्र स्तर पर उभर कर सामने आई है। सोसायटी की राजस्थान तथा दिल्ली में कुल 28 शाखाएं हैं। तथा ग्रुप द्वारा शीघ्र ही 10 और नई शाखाएं शुरू करना प्रस्तावित है।