udaipur. विविधताओं, रंगों और चित्रों से आबाद दो दिवसीय उदयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2012 का आरंभ 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में होगा।
उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि मशहूर फिल्म मेकर गोविंद निहलानी, सलाम इंडिया, फंस गया रे ओबामा और अगले महीने रिलीज होने वाली फिल्म जूली एलएलबी के निदेशक सुभाष कपूर और सलमान खान के गानों के एक्सपर्ट व लेखक जलीस शेरवानी होंगे।
उदयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टी्वल के निदेशक हनु रोज ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि फेस्टीसवल पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के सहयोग से आयोजित हो रहा है। समारोह का आगाज ‘ओपन डोर’ शार्ट फिल्म से होगा जबकि समापन बांग्लादेश की खूबसूरत फिल्म ‘मेहरजान’ से होगा।
2 वेन्यू 21 देश 2 दिन और 47 फिल्में:
हनु रोज ने बताया कि समारोह में शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में प्रात: 10 से रात्रि 9 बजे तक और द सेलिब्रेशन मॉल में दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक फिल्मों का प्रदर्शन होगा। समारोह के दौरान स्थानीय लोगों को भारत, फ्रांस, अमेरिका, इंग्लैण्ड, ईरान, कनाडा, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, स्पेन, ईराक, नार्वे, दक्षिण अफ्रीका, जार्जिया, बांग्लादेश आदि देशों की 47 बेहतरीन फिल्में देखने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में दिखाई जाने वाली कुछ फिल्में इस प्रकार हैं- सन ऑफ बेबीलोन (ईराक), बावरा मन (भारत) गर्ब (नार्वे), मेहरजान (बांग्लादेश), कांस में नोमिनेटेड फिल्म मोमबत्ती (भारत), द जार (ईरान), प्रोटेक्ट द नेशन (जर्मनी), एवेन्यू द फ्रांस (फ्रांस), 1937 (रशिया), आवर फ्यूचर (भारत), डर्टी लाउंड्री (दक्षिण अफ्रीका) तथा जंगल में जलियावाला, द एण्ड दृश्य राजस्थान से दिखाई जाने वाली फिल्में हैं।
उद्घाटन सत्र 3 महान हस्तियों के नाम :
अनुराग शर्मा ने बताया कि समारोह के आगाज से पहले 2012 में हम सब को छोडक़र जा चुकी 3 महान हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जायेगी। ये महान कलाकार हैं काका राजेश खन्ना, ए. के. हंगल तथा दारासिंह। यह वर्ष भारतीय फिल्म उद्योग के बड़े-बड़े फनकारों, कलाकारों के चले जाने की याद में हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। हर सिने प्रेमी को इन सभी महान व्यक्तियों की यादें हमेशा अपने जेहन में जिंदा रहे। समारोह को आयोजकों ने इन सभी की याद में समर्पित किया है।
अब कान्स, ऑस्कर सभी यहां :
शर्मा ने बताया कि इस समारोह में उदयपुरवासियों को कान्स, ऑस्कर में चयनित फिल्में देखने का अवसर मिलेगा। कान्स में चयनित मोमबत्ती और ऑस्कर में चयनित रोड टू होम का प्रदर्शन होगा।