बीएन गर्ल्स कॉलेज में हुई कार्यशाला
udaipur. भूपाल नोबल स्नात्कोत्तर कन्या महाविद्यालय के चित्रकला विभाग के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय मोलेला आर्ट कार्यशाला का समापन शनिवार को छात्राओं द्वारा तीन दिन में सीख कर बनाई मोलेला कलाकृतियों के प्रदर्शन एवं अतिथियों द्वारा उन कलाओं के अवलोकन के साथ समपन्न हुआ।
कला विभाग की विभागाध्यक्ष ड़ॉ कंचन राठौड ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 6 से 8 सितम्बर तक हुआ, जिसमें प्रथम दिन मोलेला कला (शिल्पकार) के प्रशिक्षक जगदीश एवं लोकेश कुमार ने छात्राओं को मोलेला आर्ट की आधारभूत जानकारी दी। दूसरे दिन शिल्पकारों ने मिट्टी से ग्रामीण परिवेश की आकृतियाँ (टेराकोटा) सिखायी जिसे सीखकर स्नातक, स्नातकोत्तर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने ग्रामीण परिदृश्य, पनगट, प्राकृतिक सौन्दया आदि का मंचन किया। वर्कशॉप के समापन में शनिवार को कला विभाग स्टाफ, छात्राओं ने बढ चढकर भाग लिया।
छात्राओं द्वारा बनायी कलाकृतियों का प्रबन्धन से ड़ॉ. निरंजन नारायण, ड़ॉ महेन्द्र आगरिया, कृष्णसिंह कच्छेर, पदमसिंह पाखण्ड, विद्यालय प्रधानाचार्य नटवरलाल शर्मा, उपप्राचार्य रेणु राठौड़ ने अवलोकन किया तथा छात्राओं के इस प्रयास की खूब सराहना की।