रोटरी क्लब एलिट द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह
15 शिक्षक हुए सम्मानित
udaipur. रोटरी क्लब एलिट द्वारा आज होटल गोरबन्ध में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर के हर वर्ग के 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि एश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन की प्रबन्ध निदेशक सीमा सिंह ने कहा कि भारत सहित विश्व के अनेक देशों में शिक्षक सम्मान समारोह चाहे भिन्न-भिन्न तिथियों पर मनाये जाते हो लेकिन सभी को उद्देश्य एक ही है कि छात्रों के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर उन्हें सही मार्ग पर प्रशस्त करना।
उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभा को तराश कर उन्हें सभी के सामने लाने का कार्य करता है। शिष्य के बड़ा होने पर वह अपने स्वभाव की छवि उसमें देखता है। शिक्षक एक छात्र को जीवन में हर मोड़ पर सफलता प्राप्त करने के लिए उसे मानसिक एंव शारीरिक तौर पर भी तैयार करता है। उन्होंने कहा कि यूनेस्को द्वारा वर्ष 1994 में विश्व में 5 अक्टोबर को विश्व शिक्षा दिवस मनाने की घोषणा की गई उसके बाद से विश्व के 100 देश इसी तिथि पर शिक्षक दिवस मनाते है लेकिन भारत में यह दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। उन्होनें कहा कि शिक्षक विभिन्न प्रकार के स्वभावों मित्रभाव,कठोर,मजाकिया स्वभाव के होते है और जीवन मेें वे अपने शिष्यों में अपने स्वभाव की झलक देखते है। इस अवसर पर उन्होनें टीचर की परिभाषा बताते हुए बताया कि टी से टेलेन्ट,ई से एज्यूकेशन,ए से एटिट्यूट,सी से केरेक्टर,एच से हारमोनी, ई से एफिशियन्ट, आर से रिलेशन होता है।
इस अवसर पर 15 शिक्षकों उर्मिला शर्मा,कुन्तल सामर,मोनिका कटारिया,छगन पूर्बिया,कविता श्रीमाल, सोनल जैन,सीमा घोषाल, सीमा भावसार,वंदना सोलंकी,बंसीलाल व्यास,भूपेश श्रीमाली,नासिर सोहेल खान,निर्मला मालवीय,सुरेन्द्र धाबाई,राकेश व्यास को पत्रकार उग्रसेन राव ने माल्यार्पण कर,मुख्य अतिथि सीमा सिंह ने प्रशस्ति पत्र,क्लब अध्यक्ष आर.के.सिंह ने श्रीफल तथ पुनीत सक्सेना ने स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
विशिष्ठ अतिथि पत्रकार उग्रसेन राव ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों का समाज में जो सम्मान होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष आर.के.सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक देश की वह कड़ी है जो उसे आगे ले जाने के लिए जोड़ती है। संचालन प्रियंका चोर्डिया ने किया। कार्यक्रम में दिलीपसिंह, यशवन्त मण्डावरा, आशीष चोर्डिया, प्रशांत शर्मा, रमेश मोदी, हिमांशु जैन, निधि सक्सेना सहित अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया। सचिव पुनीत सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।