बेसब्री से इंतजार छलकने का
udaipur. गत सप्ताह गुरुवार रात से शुरू हुआ बारिश का सोमवार को बिल्कु ल थम गया और चटख धूप खिल गई। हालांकि जलाशयों में पानी की आवक बरकरार है। अगर इसी रफ्तार से पानी की आवक जारी रही तो जल्द ही फतहसागर भी छलकता देखने को मिलेगा।
सोमवार को मौसम बिलकुल साफ रहा। आसमान में कहीं दूर दूर तक बादल नहीं दिखे। आम दिनों जैसा ही जनजीवन रहा। जलाशयों में पानी की आवक जारी है। पिछोला के छलकने के बाद अब शहरवासियों को फतहसागर के छलकने का इंतजार है। नांदेश्वफर चैनल, सीसारमा नदी आदि से पानी की आवक हालांकि उस रफ्तार से नहीं लेकिन फिर भी हो रही है। फतहसागर का जल स्तनर 11 फीट पार कर गया। Fatah sagar में जल स्तर बराबर आने के कारण पानी हिलोरे लेता बड़ा ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा है। पिछोला, मदार आदि से होकर आती जलराशि से शहर के बीच से होकर जाती आयड़ नदी पानी का अच्छा वेग होने से आकर्षण का केन्द्र बन गई है। इसका पानी आगे उदयसागर में जा रहा है।