यूसीसीआई में औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर 12 को
udaipur. उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं जिला उद्योग केन्द्र के तत्वावधान में बुधवार 12 सितम्बर को दोपहर 4 बजे चैम्बर भवन के पी. पी. सिंघल सभागार में औद्योगिक समस्या निराकरण हेतु मासिक शिविर होगा।
अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि गत माह शिविर में मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में खराब सड़कों, इन्फ्रास्ट्रक्चर व मेन्टेनेन्स का मुद्दा उठाने पर हाल ही रीको के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण व पुन: डामरीकरण के लिए 141.50 लाख एवं नालियों की विशेष मरम्मत के लिए 78 लाख रुपए निगम मुख्यालय ने स्वीयकृत किए हैं जिसकी निविदाएं मांग ली गई हैं। सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में सडक़ एवं नालियों के निर्माण कार्य, वर्तमान औद्योगिक क्षेत्र में सडक़ एवं नालियों की मरम्मत के कार्यो को छोटे टुकड़ों में विभाजित कर निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद कुमट ने बताया कि यदि शिविर में समस्या निराकरण नहीं होता है तो यूसीसीआई द्वारा सम्बन्धित विभाग से समस्या के निराकरण हेतु फोलो—अप किया जायेगा। एक माह में समस्या निराकरण नहीं होने पर उक्त समस्या को जिलाधीश महोदय की अध्यक्षता में होने वाली जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में रखा जायेगा।