udaipur. जयपुर के पत्रकार अमित शर्मा ने कहा कि लोकतन्त्रअ में पत्रकार का दर्जा बहुत उंचा और सम्माननीय है। वह अपनी भूमिका से लोकतन्त्र को मतबूत बनाने में योगदान देता है। आज के दौर में युवाओं में पत्रकारिता के पेशे के प्रति गहरी रुचि है लेकिन उन्हें इस भूमिका के निर्वहन की गम्भीरता को भी समझना चाहिए।
शर्मा यहां मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में पत्रकार से मिलिए कार्यक्रम में विद्यार्थियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंमने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछने वाला सबसे महत्वापूर्ण होता है और बडा़ भी होता है। पत्रकार को यह हक प्राप्त है। उसे इसका सकारात्महक इस्तेमाल करके समाज में सकारात्म क भूमिका अदा करनी चाहिए। अमित ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया में आ रही चुनौतियों, गलाकाट स्पर्द्धा और खबरों और टीआरपी की मारामारी की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाला समय पत्रकारों के लिए बेहद चुनौती भरा है और भावी पत्रकारों को इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
पत्रकारिता में आ रही गिरावट, पेड न्यूज, प्रेस कांफ्रेन्स में मंहगे गिफ्टों के चलन आदि पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हर कदम पर लालच और प्रभावित करने का इंतजाम है। इससे निस्पृेह रहना बेहद आवश्यक है। शर्मा ने अपने पत्रकारिता के अनुभवों और संस्मेरणों का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने प्रारम्भा में अमित शर्मा का स्वागगत किया।
for the latest theroy get back soon