नगर कम ‘झगड़ा’ परिषद की बैठक
udaipur. लगता है नगर परिषद खुद तो कोई जिम्मेदारी लेना नहीं चाहती वहीं दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना खूब जान गई है। झीलों की जिम्मेएदारी लेने से कतरा रही परिषद ने अब फतहसागर पर नया पार्क बनाने के लिए आरएसएमएम से एमओयू करने का निर्णय किया है। आए दिन होने वाले झगड़ों से अब नगर परिषद कम अब ‘झगड़ा’ परिषद हो गई है।
हर पार्षद दूसरे पार्षद पर उंगली उठाने लगते हैं जबकि खुद ने भले ही अतिक्रमी को आश्रय दिया हो। शुक्रवार को प्रशासनिक समिति की बैठक सिर्फ आरोपों-प्रत्यानरोपों के बीच ही खत्मि हो गई। न तो अतिक्रमण को लेकर किसी पार्टी के पार्षद एकजुट दिखे और न ही कोई संकल्प दिखा।
सभापति रजनी डांगी ने बताया कि फतहसागर काला किवाड़ के दांयी ओर होटल लक्ष्मी विलास से प्रताप स्मांरक समिति की सीमा तक पार्क की योजना को स्वीयकृति दी गई है। इसके निर्माण व रखरखाव की जिम्मेनदारी आरएसएमएम की ही होगी। आश्च र्य की बात यह कि बैठक में लबालब हुई झीलों की सफाई पर कोई चर्चा तक नहीं हुई जबकि सभापति के गत दिनों संभागीय आयुक्तम को सफाई संबंधी असमर्थता व्यंक्ता करने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। आश्चगर्य यह कि बैठक में प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली ने भी कोई बात नहीं की। बैठक में सफाई समिति अध्यैक्ष और नेता प्रतिपक्ष आपस में भिड़ गए। बात अतिक्रमण के मुद्दे की थी। इसके बाद मामला झीलों की सफाई पर गया और जमकर अपशब्दोंम का प्रयोग हुआ।