पांच के खिलाफ मामला दर्ज
udaipur. तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के बाद विद्यार्थी मित्रों पर आए संकट को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी मित्रों पर सोमवार शाम पुलिस ने लाठियां भांजी। इसमें कुछ विद्यार्थी मित्रों को चोटें भी आईं। पांच विद्यार्थी मित्रों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार विद्यार्थी मित्रों का सुबह 11 बजे टाउनहॉल में बैठक के बाद कलक्ट्रे ट पर प्रदर्शन करना तय था लेकिन एक बजे तक वे टाउनहॉल में ही बैठे रहे। फिर वहां से रैली के रूप में देहलीगेट पहुंचे जहां उन्होंने मानव श्रृंखला बनाई।
इसी दौरान पुलिसकर्मियों से कुछ बहस हो गई। इस पर पुलिस ने वहां लाठियां भांजी। विद्यार्थी मित्रों को जहां मौका मिला, वे वहां भाग निकले। कुछ नेहरू बाजार में तो कुछ बापू बाजार और कुछ मंडी क्षेत्र में घुस गए। भूपालपुरा Thana police के अनुसार विद्यार्थी मित्रों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और अभद्र व्यवहार किया। इस पर चारणों की मदार (खमनोर) निवासी खेमसिंह पुत्र देवीसिंह, कानोड़ निवासी देवेन्द्र पुत्र उदयलाल व्यांस, ऋषभदेव निवासी बाबूलाल पुत्र नाथूलाल कलाल, सायरा निवासी पहाड़सिंह पुत्र अर्जुनसिंह तथा भदेसर निवासी प्रकाश पुत्र जगदीश तम्बोसली के खिलाफ शांतिभंग का मामला दर्ज किया गया। देर शाम सभी विद्यार्थी मित्र वापस टॉउन हॉल में एकत्र हुए जहां वापस बैठक हो रही थी।