udaipur. बंद को लेकर एक बार फिर राजनीति होने लगी है। कांग्रेस ने जहां बंद के दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज करने की मांग की है वहीं भाजपा ने बंद को लेकर जनता का आभार जताया है।
देहात कांग्रेस प्रवक्ताै हेमंत श्रीमाली ने जारी एक बयान में बताया कि सरकारी बसों, बैंक के बाहर तथा नगर परिषद भवन में तोड़फोड़ करने, ऑटो रिक्शार चालकों के साथ मारपीट करने व सारी घटनाएं वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुई। उन्हों्ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए सम्ब न्धित कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्हों ने कहा कि भाजपा ने जनता व व्या पारियों को भ्रमित किया है क्योंाकि एफडीआई का सबसे पहले प्रस्तािव राजग के शासन में ही लाया गया था। उन्होंतने गहलोत सरकार द्वारा सब्सिडी वाले छह के बजाय नौ सिलेण्ड र देने पर भी मुख्य मंत्री का आभार जताया।
उधर भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने जारी बयान में बताया कि शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया सुबह ही अपनी गाड़ी से बलीचा से फतहपुरा तथा मल्लहतलाई से फतहपुरा तक पेट्रोलिंग करते रहे और कार्यकर्ताओं से बंद की जानकारी लेते रहे। सभी नेताओं ने सरकारी कार्यालय, बैंक, बीमा कार्यालय, खुले हुए स्कूओल आदि भी बंद कराए।