हिंद जिंक ने दिया सहयोग
udaipur. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने एक बार फिर अपने सामाजिक सरोकारों के तहत नई पहल करते हुए परिवहन निरीक्षक संघ के साथ एमओयू किया है। इसके तहत शहर व गांव के स्कूल, कॉलेज व औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा।
राजस्थान सड़क सुरक्षा जागृति मिशन के तहत वैन के माध्य म से सड़क सुरक्षा से जुड़ी फिल्में व यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। एमओयू दरीबा स्मेल्टर में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं संघ के बीच हुआ।
इस अवसर पर जिंक के उपाध्यक्ष विप्रजीत व प्रशिक्षण हेड एम. के. वर्मा, संघ के वीरेन्द्र सिंह राठौड़, राघव शर्मा, वीरेन्द्रं अग्रवाल आदि मौजूद थे।
मिशन के तहत पहले वैन को उदयपुर व अजमेर संभाग में चलाया जाएगा। यह एक माह में तैयार होगी। जिंक ने इसके लिए 17 लाख रुपए मंजूर किए हैं। वैन में एलसीडी, प्रोजेक्टर व साउंड सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके माध्य।म से पावर पाइंट प्रजेन्टेशन, फिल्मस व पेम्फलेट वितरित कर यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी।