udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा गणेश जन्मोत्सव के तहत कल रोटरी बजाज भवन में धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
क्लब अघ्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रांरभ में कांता जोधावत,अनुपम खमेसरा, सोनल खमेसरा व उषा नागौरी ने गणपति वंदना ‘गुणम शणाय गुणाधि ताय..’प्रस्तुत की। मंजू सिसोदिया ने गीत ‘छाजे रे छाजे नौबत बाजे म्हारे घरे आनन्द बधाओं..’सिद्धी बांठिया ने बेटी बचाओं के तहत ‘औस की बूंद सी होती है बेटियां,खुदा की रहमत से भूरपूर होती है बेटियां..’, नामक कविता प्रस्तुत की,निराली जैन ‘जय गणपति तुम हो विध्न हरन,चरणों में तुम्हारे अब अर्पण..’,व पदम दुगड़ तथा लता दुगड़ ने गीत ‘हे मात मेरी शक्ति, शुद्ध मुझको कीजिए..’ तथा गौरवी जैन ने ‘आईये गणपति जग वंदन..’नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आकर्षित किया।
लाल चुन्दड़ पहनी महिलाओं से गणपति पर प्रश्रोतरी आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को अध्यक्ष सुशील बांठिया व सचिव ओ.पी.सहलोत ने पुरूस्कृत किया। अंत में गणपति पर हाऊजी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विगत वर्ष रोटरी फाउण्डेशन में सहयोग करने हेतु अब तक 6 हजार डॅालर का योगदान देने वाले पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, ओम बंसल, वीरेन्द्र सिरोया, गिरीश मेहता, डॉ. मनोहर बालाजी, सुशील बांठिया को पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने एमपीएचफ व पीएचफ पिन प्रदान की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रथम रोटरी फाउण्डेशन के चेयरमेन के रूप में पूर्व प्रानतपाल निर्मल सिंघवी को नामांकित किया गया। यह प्रथम अवसर है जब रोटरी क्लब उदयपुर के सदस्य को इस पद पर नामांकित किया गया है। वर्ष 2013 के लिए रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की ओर से अमेरीका में आयोजित होने वाली रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय असेम्बली के लिए निर्मल सिंघवी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया। इससे पूर्व अध्यक्ष सुशील बांठिया ने सभी गणेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन मे सुख एंव समृद्धि के वास की कामना की। सचिव ओ. पी. सहलोत ने सचिवीय जानकारी प्रदान की।