udaipur. इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा कल बेदला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्षाजल संरक्षण हेतु संयत्र स्थापित किया गया। इस संयंत्र के माध्यम से विद्यालय की छत से वर्षाजल को परिसर में स्थित ट्यूबवेल में डालने की व्यवस्था की गई।
इसके माध्यम से यह ट्यूबवेल प्रतिवर्ष वर्षाजल से रिचार्ज होता रहेगा और ट्यूबवेल में जल की उपलब्धता नियमित बनी रहेगी।
क्लब सचिव शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि इस संयत्र के आर्थिक सहयोगकर्ता इनरव्हील सदस्यस रीटा बापना, रीटा महाजन एवं देविका सिंघवी के साथ इनरव्हील अध्यक्ष मधु सूद, सचिव शकुन्तला धाकड़, सोनल खमेसरा, सुन्दरी छतवानी एवं सुरजीत कौर छाबड़ा की उपस्थिति में विद्यालय प्रधानाध्यापिका एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) को भेंट किया एवं उसकी रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई।
Nice effort…… need to be sustained.