udaipur. विश्व पर्यटन दिवस पर हमेशा की तरह औपचारिक रूप से पर्यटकों का स्वागत कर पर्यटन दिवस की महत्ता जताई गई। होटल एसोसिएशन एवं पर्यटन विभाग के तत्वावधान में होटल विष्णुप्रिया में एक औपचारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एक ओर इंदद्रेव ने झीलें लबालब कर दी लेकिन फिर भी हम झीलों को साफ नहीं रखना चाहते हैं। कैसे उसे और गंदा करें, कैसे हमारा आइसक्रीम का खाली डिब्बां उसमें तैरता है, यह देखना हर किसी की चाहत होती है। फिर भी औपचारिक रूप से ही सही, मना लिया गया विश्व पर्यटन दिवस।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति, मोतीमगरी में आए पर्यटकों का समितियों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भावभीना स्वागत किया। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी के सचिव युद्धवीरसिंह शक्तावत ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में मोतीमगरी देखने पधारे पर्यटकों का समिति के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत कर उन्हें मोतीमगरी के ऐतिहासिकता एवं प्रताप के गौरवमयी सिद्धांतों की जानकारी दी। पर्यटकों का तिलक कर उन्हें माल्यार्पण कर श्रीफल प्रदान किया गया। युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि वर्तमान में उदयपुर की झीलों के लबालब होने एवं झलकने का दृश्य मोती मगरी के सनसेट पांइट व्यू से भलीभांति देखा जा सकता है।
Completing formalities…….lacking of professionalism and the regional cultural traits are making guests/visitors upset…. need to preserve the culture of “Atithi Devo Bhavah” forever, if truly the Udaipur Tourism Industries want to observe World Tourism Day…