udaipur. गुरुनानक कन्या स्नातकोतर महाविद्यालय के कला संकाय की पिकनिक शनिवार को हुई। प्राध्यापिका अनुराधा मालवीय एवं मीनल कोठारी के नेतृत्व में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की 650 छात्राओं ने कठार आश्रम पहुंचकर कठार नदी की जलधारा का लुत्फ़ उठाया।
प्रो. जी एम मेहता ने बताया की छात्राओं ने मंदिर में माताजी व महादेवजी के दर्शन किये प्राध्यापिकाओं ने कठार के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व की छात्राओं को जानकारी दी। छात्राओं ने डीजे की धुन पर सामूहिक नृत्य किये। विभिन मनोरंजक प्रतिस्पर्धाएं व अन्त्याक्षरी आयोजित कर पिकनिक हर्षोल्लास से मनाई।