पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों से कुलपति व रजिस्ट्रार का संवाद
udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने कहा कि नियमित कक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों की अनुपस्थित का पता लगाया जाएगा तथा उन्हेंक नियमित करने के लिए उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन की उपस्थिति नियमित नहीं है उनकी एक काली सूची बना कर वेबसाइट पर डालने पर भी विचार किया जा रहा है। कुलपति ने यह बात विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों के साथ एक विस्तृत साक्षात्कार में कही। इस कार्यक्रम में कुलपति के साथ ही रजिस्ट्रा र डा एलएन मन्त्री ने भी विस्तृइत संवाद किया। पत्रकारिता विभाग की ओर से छात्र छात्राओं के लिए व्य क्तिगत साक्षात्कारर तथा प्रेस कांफ्रेन्सि के प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में कुलपति तथा रजिस्ट्रारर दोनों ने ही विद्यार्थियों की तमाम जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा प्रश्नोंि के जवाब दिए।
बतौर कुलपति कैसा अनुभव रहा सवाल के जवाब में प्रो त्रिवेदी ने कहा कि कुलपति का पद एक चुनौती भरा होता है लेकिन सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सहयोग से काम कर रहे है तथा यूनिवर्सिटी को एक बेहतर मकाम तक पहुचाने मे प्रयासरत है। विवि में शिक्षकों के खाली पदों पर पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की है तथा आगे कोशिश करेंगे कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढे। कक्षाओं में कई छात्र नियमित नहीं होते है। कुछ तो साल भर ही नहीं आते है इस अनुपस्थिति का कारण पूछने पर उन्होंेने कहा कि विद्यार्थियों की अनुपस्थिति का पता लगाया जाएगा तथा उन्हेंप नियमित करने के लिए उनके अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा। उन्हों ने कहा कि जिन छात्रों की उपस्थिति नियमित नहीं है उनकी एक काली सूची बना कर वेबसाइट पर डालने पर भी विचार किया जा रहा है।
इस साल अंकतालिकों में ढेरों त्रुटियों रही और इससे छात्रों को काफी परेशानी भी हुई। ऐसा क्यों हुआ इस सवाल पर डा मन्त्रीा ने बताया कि बीस हजार से अधिक अंकतालिकाएं बनाना एक दुरुह प्रक्रिया है। हालांकि त्रुटियों वाली अंकतालिकाओं की संख्याि कम थी जिसे हमने तत्काल दुरस्ता कर दिया था। उन्हों ने कहा कि आप गौर करें कि काम के मुकाबले स्टामफ कम है ऐसे में मानवीय चूक होना स्वािभाविक भी है। रजिस्ट्रा र ने बताया कि हम जल्दम ही इस समस्याू से निजात पाने के लिए पूरी व्यसवस्थान का कम्यू् टरीकरण करेंगे साथ ही नए स्टाेफ की भर्ती भी करेंगे।
शिक्षा में गुणवत्ताे सुधार से सम्बपन्धित सवाल के उत्त र में प्रो त्रिवेदी ने कहा कि सुविवि देश के उन चुनिन्दाा यूनिवर्सिटीज में शामिल है जो यूजीसी के मापदंडों पर खरी उतरती है। सीमित संसाधनों में भी हम पूरी और बेहतर कोशिश कर रहे है। रजिस्ट्रा र तथा कुलपति दोनों ने ही इस दिशा में आगे बढने के लिए विद्यार्थियों का भी सहयोग मांगा। रजिस्ट्रा र ने अंग्रेजी के टर्म पीयर प्रेशर का प्रयोग करते हुआ कहा कि यह वह शब्दा है जो आप ही को मजबूत बनाएगा। कक्षा नहीं हो रही है इसके लिए सबके नियमित कक्षाओं में जाना होगा यदि आप के वहां जाने के बाद भी शिक्षक नहीं आ रहा है तो आप अपनी शिकायत दर्ज करे।
एक सवाल के जवाब में कुलपति ने बताया कि हमने हाल ही में बडे पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती की है यह इस बात का एक बहुत बडा उदाहरण है कि हम बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाना चाहते है। उन्हों ने कहा कि समय समय पर हम नवाचार कार्यक्रम और संगोष्ठियां आयोजित करते रहते है।
इस संवाद कार्यक्रम के शुरु में पत्रकारिता विभाग के प्रभारी डा कुंजन आचार्य ने विद्यार्थियों के लिए व्यरक्तिगत साक्षात्का र तथा प्रेस कांफ्रेन्सद के प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया तथा कुलपति तथा रजिस्ट्रार दोनों का स्वागत किया।
Ask the University Management about the transparency….. Yes. transparency for the appointment of candidates with political recommendations…