udaipur. भारतीय जनता पार्टी गिर्वा मण्डल की बैठक में प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने असम की स्थितियों को तुष्टिकरण एवं कांग्रेस के वोट बैंक की नीतियों को जिम्मेदार बताया।
पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज असम जल रहा है और यहां के मूल बोडो़ निवासी बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि 14 अक्टूबर को होने वाली बैठकों में बीएलए-प्रथम एवं बीएलए-द्वितीय की नियुक्ति तथा कार्यक्रम पर चर्चा तथा 10 से 15 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता का सत्यापन किया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत ने मण्डल के सम्पन्न कार्यक्रमों, बूथ योजना, शक्ति केन्द्र, आंदोलनात्मक तथा रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रकपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांुजलि अर्पित कर उनके जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गणेश व्यास, जिला मंत्री फूलसिंह मीणा एवं रामजी चौधरी, प्रदेश प्रतिनिधि रमेश मीणा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश मीणा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।