udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को पडूणा पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर पटवारी ने राशि मांगी थी।
जानकारी के अनुसार पडूणा निवासी बदा मीणा ने पडूणा के पटवारी गोवर्धन विलास निवासी घनश्याम पुत्र पुरुषोत्तम व्यास के खिलाफ जमीन का बंटवारा करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत की। ब्यूरो ने मंगलवार सुबह बारापाल उपतहसील कार्यालय में ट्रेप कार्रवाई की। पटवारी ने जैसे ही रिश्वत के 4 हजार रुपए लिए, फरियादी के इशारा करने पर टीम के जितेंद्र सनाढ्य, मुनीर अख्तर, संतोष आदि ने पटवारी को दबोच लिया। पटवारी ने बंटवारे के लिए 16 हजार रुपए मांगे थे किंतु बाद में वह 10 हजार रुपए में मान गया था। 5 हजार रुपए काम से पहले व 5 हजार रुपए काम के बाद देना तय हुआ था। बदा 5 हजार रुपए की व्यवस्था नहीं कर पाया तो उसने ब्यूरो को शिकायत की। बदा पटवारी के पास गया था और राशि कम करने के लिए कहा। इस पर पटवारी ने 4 हजार रुपए में हामी भरी और मंगलवार को राशि मांगी।