भाले ने जिला कलक्टर का पदभार संभाला
udaipur. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विकास सीताराम भाले ने मंगलवार देर सांय जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार ग्रहण कर लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
भाले इससे पूर्व चुरू में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त थे। वे कार्यालय में बांसवाडा जिले के दो बार कलक्टर रह चुके हैं। बी.ई और मास्टर आफ इंटरनेश्नल बिजनेस शिक्षा प्राप्त भाले वर्धा (महाराष्ट्र) निवासी भाले ने कहा कि वे जनजाति बहुल क्षेत्र में पहले भी जिला कलक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके है और वे इस क्षेत्र की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ है । उन्होंने कहा कि सामाजिक समस्याओं का समयबद्ध रूप से निराकरण उनकी प्राथमिकताओं में से एक रहेगी । उन्होंने झीलों के रखरखाव एवं उनके विकास पर कहा कि झील विकास प्राधिकरण बन जाने से काफी सुधार आएगा । इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर( प्रशासन) बी आर भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, प्रोटोकॉल आफिसर पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहित आला अधिकारी मौजूद थे । जिला कलक्टर ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।