udaipur. प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं यूपीए अध्य क्ष सोनिया गांधी की 20 अक्टूबर को जिले के खेरवाडा़ में प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर जिला प्रशासन की आज बैठक हुई। इसमें संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग के सचिव तथा नरेगा आयुक्त अभय कुमार सिंह, भारत सरकार की आधार कार्ड की संयुक्त सचिव सुजाता चतुर्वेदी एवं उनके साथ आए अन्य अधिकारी तथा जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
चतुर्वेदी ने बताया कि आधार कार्ड एक नम्बर है जो प्रत्येक भारतीय को लेना आवश्यक है। इसके लिए पंजीयन कराया जाता है और उसके उपरान्त आधार कार्ड जारी किया जाता है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड और बैंकिंग का समन्वय कर आधार कार्डधारक को कहीं भी बैंक के माध्यम से भुगतान को सम्भव बनाया गया है। इस प्रक्रिया की विशेषता यह है कि इसमें भुगतान अंगूठे के बायोमैट्रिक निशान की पहचान के आधार पर स्वयं आधारकार्डधारक व्यक्ति को ही किया जाता है।
बैठक में बैंकों, मोबाइल कम्पनियों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ-साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बी.आर.भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।