राजसमंद का पीएफ ऑफिस का कार्यालय सहायक
udaipur. राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग (पीएफ ऑफिस) राजसमंद कार्यालय के कार्यालय सहायक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पेंशन, जीपीएफ एवं स्टेट इंश्योरेंस का मामला निपटाने को लेकर दस हजार रुपए की रिश्व त लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि परिवादी रामंचद्र भोई निवासी भीण्डर ने परिवाद दिया था कि उसके पिता धनराज भोई जलदाय विभाग भींडर में हेल्पर के रूप में कार्यरत थे। उनके निधन पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर उसकी नौकरी लग गई। वह उनके पेंशन, जीपीएफ आदि के लिए चक्कर काट रहा था लेकिन उसे टालमटोल कर परेशान किया जा रहा था। भीण्डर में ही जलदाय विभाग के हरिशंकर सालवी ने उसकी मदद करने की नीयत से राजसमंद जिले में पीएफ ऑफिस के कार्यालय सहायक राजेन्द्र पुत्र भंवरलाल नुवाल निवासी तुलसीनगर सेक्टर 4 से फोन पर बात करवाई। राजेन्द्र ने उसका काम करने की एवज में 11 हजार रुपए मांगे। रामचंद्र ने राशि कुछ कम करने की बात कही जिस पर उसने मना कर दिया। बाद में 11 हजार रुपए तय हो जाने पर उसे फाइल लाने को कहा जिस पर भींडर में विभागीय अधिकारियों ने फाइल को रजिस्टर्ड डाक से ही भेजने की पाबंदी जताई। उसने राजेन्द्र से कहा तो उसने कहा कि तुम तो पैसे का इंतजाम कर लो, बाकी मैं फाइल मंगवा लूंगा। परेशान रामचंद्र ने 10 हजार रुपए का इंतजाम कर ब्यूरो में शिकायत कर दी। शिकायत के सत्यापन के बाद राजेन्द्र रामचंद्र चंपालाल धर्मशाला के बाहर रामचंद्र से पैसे लेते समय गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान ब्यूंरो के उपअधीक्षक राजीव जोशी, हेड कांस्टेबल हिम्मतसिंह, जितेन्द्र् सनाढ्य, अख्तर खां, मुनीर मोहम्मद, संतोष, बाबूलाल, शैलेन्द्र आदि शामिल थे।
It is a good work by ACB….