udaipur. शहर के पारस तिराहा स्थित माछला मगरा कच्ची बस्ती के निवासियों ने पट्टों की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
माछला मगरा कच्ची बस्ती संघर्ष समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सोमवार सुबह किशनपोल से रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पट्टे नहीं मिलने पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्दी पट्टे देने की मांग की। इस दौरान इन लोगों ने कलक्ट्रेट पर धरना भी दिया। बताया गया कि माछला मगरा कच्ची बस्ती के लोगों को अब तक पट्टे नहीं मिले है जबकि ये लोग यहां वर्षों से रह रहे हैं। जानकारों के अनुसार प्रशासन का मानना है कि यह बस्ती वन भूमि पर बसी हुई है जबकि पूर्व में यह बस्ती वन क्षेत्र के बाहर थी। लोगों ने समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।