Udaipur. आचार्य अभिनंदन सागर महाराज ने कहा कि व्यक्ति को अपने पास सिचिंत सामर्थ्य , बल, समृद्धि का सदुपयोग परहित के लिए करें ताकि पीडि़त पक्ष को उसका लाभ मिल सके।
वे आज तेलीवाड़ा स्थित बीसा हुमड़ भवन में आयोजित छहढाला प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जब जीव बलवान होता है तो उसका दुरूपयोग करते हुए दुर्बल प्राणियों पर अत्याचार करता है। ऐसें प्रयास किये जाने चाहिए कि जीवन में प्राप्त समृद्धि अपने जीवन में सुख कारण बने, न कि वर्तमान का आनंद भविष्य के लिए दुखदायी बने। आचार्य अभिनंदन सागर महाराज चातुर्मास समिति के अध्यक्ष जनकराज सोनी व महामंत्री चंदनमल छापिया ने बताया कि 14 अक्टूबर को बैंक तिराहे पर आचार्य अभिनंदन सागर महाराज, मुनि शरदपूर्णिमा सागर व मुनि अर्पित सागर का कैश लोच कार्यक्रम का आयोजन होगा।
चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री हेमन्त गदिया ने बताया कि 21 अक्टूबर को पार्श्व्नाथ क्राति मंच के संयोजन में दोपहर 12 बजे हूमड़ भवन से एक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि 21 अक्अूबर को दीक्षा ग्रहण करने वाली कमलाबाई सेठी का कल भीलवाड़ा के जहाजपुर स्थित चन्द्रेश्वर पार्श्वबनाथ अतिशय क्षेत्र में समिति द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। सत्येन्द्र कुमार एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में भागचन्द लुहाडिय़ा, भागचन्द सेठी, कैलाश गोधा, प्रकाश काला, जयकुमार काला, चेतन कुमार काला, सुशीला काला, प्रेमदेवी काला, संजय काला, चन्द्रप्रकाश काला ने कमलाबाई सेठी की गोद भराई कराई। पं. रतनलाल ने हवन यज्ञ कराया।