सी.के.मोटर्स के ईनामी ड्रा के अन्तर्गत
udaipur. टाटा का लगभग साढ़े तीन लाख की लागत का मात्र एक रूपयें में वाहन पाना वाकई भाग्यशाली को ही मिलता है और यह अनोखी ईनामी योजना लेकर आया टाटा के अधिकृत डीलर मुर्डिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज का सी.के.मोटर्स।
सी.के.मोटर्स ने सिर्फ सितंबर माह में ही टाटा के टाटा-एस व टाटा मेजिक को खरीदने वाले संभाग के अपने 315 ग्राहकों के लिए आज मधु नर्सरी में आयोजित एक समारोह में एक लक्की ड्रा निकाला जिसमें दोनों वाहनों की श्रेणियों में से प्रत्येक को एक-एक रूपयें में टाटा एस उदयपुर के भावेश सोनी को व टाटा मेजिक चित्तौडग़ढ़ जिले के पीपली गुजर क्षेत्र के शान्तिलाल गुर्जर को वरूाण मुर्डिया व कंपनी के अधिकारियों द्वारा नया वाहन प्रदान किया गया।
मुर्डिया ग्रुप ऑफ कम्पनीज के प्रबंन्ध निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि शहर में गत 62 वर्षो से संचालित ग्रुप की वर्ष 2004 में स्थापित इस शाखा ने गत 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलायी इस ईनामी योजनान्तर्गत 315 नये ग्राहक बने। इन नये ग्राहकों में से ही दो भाग्यशाली लक्की ड्रा के विजेता बने। उक्त टाटा-एस व टाटा मेजिक वाहन की अनुमानित लागत साढ़े तीन-तीन लाख रूपयें है। उन्होनें बताया कि लक्की ड्रा में शेष बचे ग्राहकों के लिए भी अक्टूबर माह में ‘सोना पाओं-खजाना भरो,त्यौहार मनाओं टाटा के संग’ नाम एक योजना जारी की है जिसकी विस्तृत जानकारी शोरूम पर उपलब्ध है। कंपनी द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के उत्साहवर्धन के लिए कस्टमर मीट का आयोजन किया जाता है ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान निकाला जा सके। इस अवसर पर कंपनी का नया कार्गो वाहन जिनोन पिकअप लांच किया। जिनोन की प्रथम दो गाडिय़ों की डिलीवरी हाजी चाचा व मुन्ना भाई को दी गई। कंपनी की ओर से अभिषेक महापात्रा,नितश, राहुल जैन,जतिन, दीपंाकर श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी उपसिथत थे। कार्यक्रम का संचालन आरजे अंकित ने किया।