प्रथम चरण का मतदान 14 को
udaipur. राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग के प्रथम चरण चुनाव में विभिन्न श्रेणियों के 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये तथा साधारण सदस्य श्रेणी के नौ सदस्यों के चुनाव के लिये मतदान 14 अक्टूबर को होगा।
चुनाव अधिकारी नाहरसिंह पंवार ने बताया कि राजपूत महासभा के संरक्षक सदस्य श्रेणी में सुशीला देवी सोलंकी, आजीवन सदस्य श्रेणी में कोमलसिंह राठौड़, दलपतसिंह चुण्डावत, फतेह सिंह राठौड़, करणसिंह चौहान, हेमराजसिंह भाटी व सरस्वती तंवर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
साधारण सदस्य श्रेणी में महिलाओं के आरक्षित तीन पदो पर गायत्री राठौड़, ललिता यदुवंशी व सुशीला राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। साधारण सदस्य श्रेणी में नो पदों के लिये निर्वाचन हेतु मतदान 14 अक्टूबर को मध्यान्ह 1 से 5 बजे तक राजपूत महासभा के केन्द्रीय कार्यालय में होगा तथा उसी दिन मतदान के पश्चात परिणामों की घोषणा की जायेगी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि उदयपुर संभाग के 14 लाख राजपूतों का प्रतिनिधित्व करने वाली इस संस्था के द्वितीय चरण चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचन होगा जिसके लिये द्वितीय चरण मतदान की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।