21 को क्रांति मंच निकालेगा रैली
udaipur. जैनाचार्य अभिनंदन सगरर महाराज ने कहा कि जीवन में अत्यधिक पुण्य कमाना भी काई के समान हा जाता है जिसमें पग-पग पर फिसलन समाहित होती है।
वे आज बीसा हुमड़ भवन में आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि जब चारों ओर से समृद्धि व वैभव आता है तब मन मस्तिष्क पर संतुलन रखना कठिन हो जाता है। हमें हर पल इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि सुख में कभी फूल कर कुप्पा नही होना और दुख में कभी ईश्वर को भूलना नहीं चाहिए।
चातुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार मंत्री हेमन्त गदिया ने बताया कि 21 अक्टूबर को श्री पाश्र्वनाथ क्राति मंच के संयोजन में दोपहर 12 बजे दीक्षा समारोह के अवसर पर हूमड़ भवन से एक वाहन रैली निकाली जाएगी जो विभिन्न स्थानों से होती हुई टाऊनहॉल पहुंचेगी।
उन्होनें बताया कि 21 अक्टूबर को दीक्षा ग्रहण करने वाली कमला बाई सेठी का कल भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर स्थित चन्द्रेश्वर पाश्र्वनाथ अतिशय क्षेत्र में स्थानीय समिति द्वारा स्वागत एंव अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार एण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। समारोह में भागचन्द लुहाडिय़ा,भागचन्द सेठी,कैलाश गोधा,प्रकाश काला, जयकुमार काला,चेतनकुमार काला,सुशीला काला,प्रेमदेवी काला,महावीर कुमार काला उमेश कुमार काला, संजय काला चन्द्रप्रकाश काला ने कमला बाई सेठी की गोद भराई करायी। पं.रतनलाल ने हवन यज्ञ कराया।
गदिया ने आचार्य तरूण सागर के वचन का उदृत करते हुए कहा कि बिना आमंत्रण किसी के भी घर नहीं जाना चाहिए और किसी गरीब के घर जाने के लिए आमंत्रण की राह नहीं देखनी चाहिए।