वाटिकाओं के पंजीयन में भ्रष्टाचार का आरोप
udaipur. नगर परिषद सभापति का शहर के उद्योगपतियों की दोनों वाटिकाओं को मंजूरी देकर पंजीयन करने के खिलाफ अब कांग्रेस पार्षद लामबंद हो गए हैं। कांग्रेस पार्षदों ने गुरुवार को जिला कलक्टर विकास भाले से भेंटकर उन्हेंर मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व जिला कलक्टर हेमंत गेरा ने दोनों वाटिकाओं का पंजीयन निरस्त करने के आदेश दिए थे। बताया गया कि इसके बावजूद सभापति डांगी ने अपनी ही अध्यक्षता में कमेटी गठित कर तीन अन्य पार्षदों को शामिल किया और वाटिकाओं का पंजीयन कर दिया। इस मामले में बुधवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक में भी हंगामा हुआ था। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इस मामले में निश्चित रूप से पैसों का लेनदेन होकर भ्रष्टाचार हुआ है। यहां तक कि बैठक में भाजपा पार्षदों ने भी इस निर्णय का विरोध किया था। दोनों वाटिकाएं ओरियंटल पैलेस रिसॉर्ट एवं टाया एस्टेट की हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर में अतिक्रमण की समस्या सुरसा के मुंह की तरह दिन ब दिन बढ़ रही है। इसके बावजूद परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। लगातार शिकायतों के बावजूद सभापति कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। इस अवसर पर परिषद में विपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली, शराफत खान, कैलाश साहू, राहुल व्यास सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता व पार्षद मौजूद थे।