udaipur. नवरात्रा की तैयारियां जोरों पर है वहीं श्राद्ध पक्ष के चलते मंदिरों में संझ्या अंकन का दौर जारी है। 16 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होंगे। इस बार नवरात्र आठ दिन के ही होंगे। विभिन्न गरबा मंडलों की ओर से तैयारियां जोरों पर है।
सुथार वाडा़ में स्टेज का काम जोरों पर चल रहा है. सड़क से ऊपर विशेष मंच बनाकर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर गत कुछ वर्षों में सुथारवाड़ा मित्र मंडल ने अपना विशेष स्था न बना लिया है। सुथारवाड़ा में प्रतिमा को लेकर भी श्रद्धालुओं में विशेष उत्सा ह है वहीं विभिन्न क्लब, संगठन, मोहल्ले के नवयुवक मंडल आदि भी अपनी अपनी तैयारियां कर रहे हैं। जगदीश चौक में गरबा आयोजन स्थल पर फर्रियां लग चुकी हैं।
यमुना के तट पर श्रीकृष्ण जब राधा का इंतज़ार करते थे तो वे आस पास से चुने हुए फूल-पत्तियों से पानी पर विविध आकृतियां अंकित करते थे. इसी तर्ज़ पर मंदिरों में सांझी अंकन किया जाता है. यह श्राद्ध पर्व में संध्या के समय बनाई जाती है. राधावल्लभ मंदिर और गोवर्धनलाल के मंदिर में गुरुवार को सांझी बनाई गई।