udaipur. महाराज अग्रसेन जयंती पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई वहीं शाम को विविध आयोजन हुए। सुबह नौ बजे गुलाब बाग स्थित मातुल कृपा से शोभायात्रा निकली जिसमें सैकड़ों समाज बंधुओं ने महाराज अग्रसेन के जयकारे लगाए।
शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे भी शामिल थे। maharaja agrasen की झांकी सजाई गई थी वहीं महिलाएं आकर्षक वेशभूषा में सज-धजकर शामिल हुईं। शोभायात्रा सिंधी धर्मशाला, सूरजपोल, अस्थल चौराहा, झीणीरेत चौक, लखारा चौक, धानमंडी, देहलीगेट, बापूबाजार, सूरजपोल चौराहा से होती हुई वापस आयोजन स्थल पहुंची। शोभायात्रा में अग्रवाल समाज की पांचों पंचायतों के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
शोभायात्रा समापन के बाद मातुल कृपा में ही समारोह हुआ, जिसमें महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं हुई। वेस्ट से बेस्ट् बनाना, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं, युवतियों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।