रेजोनेन्स का छात्रवृत्ति व प्रतिभा अवार्ड-2013
udaipur. प्रख्यात शिक्षण संस्थान रेजोनेन्स, कोटा ने राष्ट्र स्तरीय Scholarship & Ta¬lent Reward Test (STaRT-2013) की घोषणा की है। यह परीक्षा 2 चरणों में होगी। इसमें कक्षा 5वीं से 12वीं के (कक्षा 11वीं एवं 12वीं के सभी संकाय) विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
परीक्षा का पहला चरण ऑफलाइन माध्यम से देशभर के विद्यालयों एवं रेजोनेन्स के अध्ययन केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा और ऑनलाइन माध्यम के जरिये विद्यार्थी पूरे देश में कहीं से भी स्टार्ट-2013 की वेबसाइट www.resostart.in पर लॉग-इन कर पेपर दे सकेगा। स्टार्ट-2013 परीक्षा का दूसरा चरण केवल ऑफलाइन माध्यम से रेजोनेन्स के 65 अध्ययन केन्द्रों पर होगा। केवल वे विद्यार्थी जो स्टेज-1 में चयनित होंगे, स्टेज-2 में प्रवेश पा सकेंगे, जिसके बाद अंतिम योग्यता सूची में चयनित विद्यार्थियों के लिए चैम्पियन्स शिविर और सम्मान समारोह का आयोजन कोटा, राजस्थान में किया जायेगा।
इसका पहला संस्करण स्टार्ट-2012 था जो एक प्रयास था राष्ट्रीय स्तर पर मानदण्ड परीक्षा स्थापित करने का। इसमें करीब 82 हजार विद्यार्थियों और 452 विद्यालयों ने इसमें भाग लिया। 50 लाख से भी अधिक के पुरस्कार 3500 विद्यार्थियों में वितरित किये गये और 5 लाख के पुरस्कार विद्यालयों, प्राध्यापकों और समन्वयकों को दिए गये।
स्टार्ट-2012 की भव्य सफलता में उदयपुर संभाग से कुल 15 विद्यालयों 11 निजी विद्यालयों एवं 4 सरकारी विद्यालयों) ने उपस्थिति दर्ज कराकर रेजोनेन्स की इस अपूर्व पहल का स्वागत किया। इन संस्थानों के कुल 1273 विद्यार्थियों एवं रेजोनेन्स सेंटर से 550 विद्यार्थियों ने उत्साहवर्धक रूप से इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इन विद्यालयों में एमडीएस पब्लिक स्कूल, सेन्ट एंथोनी, सेन्ट जेवियर, स्कोलरस एरीना, नोबल इन्टरनेशनल, सनबीम, बोहरा यूथ एवं सरकारी संस्थानों से पानेरियों की मादडी़, गुरू गोविन्द स्कूल, राजकीय कन्या रेजीडेन्सी स्कूल प्रमुख रूप से उल्लेखनीय हैं।
उदयपुर की हिमांशी मेहता ने कक्षा सातवी में प्रथम, एवं यश गुप्ता ने कक्षा ग्याहरवीं (गणित) में द्वितीय व पलक जैन ने इसी कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप क्रमश: 11 दिन यूएसए टूर (नासा), 7 दिन सिंगापुर टूर (साइंस सेंटर) व लेपटॉप मिला। इन विद्यार्थियों की सफलता को आगे भी अनेक विद्यार्थियों ने दोहराया, जिसके कुछ महत्वपूर्ण अंश इस प्रकार हैं :
7 विद्यार्थियों ने इसमें अखिल भारतीय स्तर पर 5-25 तक स्थान प्राप्त किया (पुरस्कार स्वरूप पोरटेबल मीडिया प्लेयर)
32 विद्यार्थियों ने इसमें अखिल भारतीय स्तर पर 26-100 तक स्थान प्राप्त किया (पुरस्कार स्वरूप स्पोर्ट वॉचेज)
91 विद्यार्थियों ने इसमें अखिल भारतीय स्तर पर 101-500 तक स्थान प्राप्त किया (पुरस्कार स्वरूप ब्रांडेड पेन)
परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर उनकी योग्यता का आंकलन का अवसर मिलेगा अपितु आकर्षक पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा। स्टार्ट-2013 में विद्यार्थियों को मिलने वाले पुरस्कारों की सूची निम्न प्रकार है:
स्टार्ट-2013 की स्टेज-2 परीक्षा के बाद चैम्पियन्स शिविर और स्वागत् समारोह कोटा में आयोजित किया जाएगा। चैम्पियन्स शिविर में कुल 800 विद्यार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें प्रत्येक वर्ग के शीर्ष 100 विद्यार्थी (कक्षा बारहवीं, विज्ञान संकाय के छात्रों को छोडक़र) भाग लेंगे। चैम्पियन्स शिविर 3 दिनों के लिए होगा जिसमें रैजभेनेन्स के उच्च स्तरीय अध्यापकों द्वारा करियर के प्रति सही मार्गदर्शन और प्रतियोगी परीक्षाओं में दक्षता पाने के लिए विद्यार्थियों के कक्षा स्तर की उपयोगिता के अनुसार गुर सिखा जाएंगे।
स्टार्ट-2013 परीक्षा के माध्यम से रेजोनेन्स करीब 4 करोड़ रूपये तक की छात्रवृति भी शीर्ष 500 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। जो रेजोनेन्स के नियमित कक्षा कार्यक्रमों में अपना दाखिला कराते हैं।
स्टार्ट-2013 के प्रारूप के अनुसार विद्यालय अपने ही परिसर में इस परीक्षा का आयोजन करके विद्यालय, प्रधानाध्यापक, समन्वयकों के लिये विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में लगभग १५ लाख रूपये तक के पुरस्कार विद्यार्थियों के प्रदर्शन एवं संख्या के अनुसार जीत सकते हैं।
स्टार्ट-2013 में भाग लेने के लिये पंजीकरण 19 सितम्बर 2012 से शुरू हो चुके हैं व पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 नवम्बर रखी गई है। पंजीकरण कराने के लिए विद्यार्थी के लिए 250/- फीस रखी गई है वह अपना पंजीयन अपने स्कूल या रेजोनेन्स के अशोक नगर व आनन्द प्लाजा ब्रांच से व ऑनलाइन करवा सकता है। अगर कोई सरकारी विद्यालय अपने ही परिसर में इस परीक्षा को करवाता है तो उन विद्यार्थियों के लिए कोई फीस नहीं है। इस परीक्षा की पूरी जानकारी www.resostart.in एवं www.resonance.ac.in पर उपलब्ध है।