छात्रसंघ कार्यालय सहित कई अन्य लोकार्पण किए विधानसभाध्यक्ष ने
udaipur. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर पढ़ने वाला नौजवान इस उम्र में अपने जीवन की पगडण्डी तय करता है। उन्होंने कहा कि लोकतन्त्र की नींव भी विद्यालयों से ही पड़ती है। वे यहां मोहनलाल सुखाडि़या विश्व विद्यालय में आयोजित छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
प्रारम्भ में उन्होंने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अध्यक्षता कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने की। छात्रसंघ कार्यालय में स्वामी विवेकानन्द, महाराणा प्रताप और डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीरें लगाई हैं जो इस बात का प्रतीक है कि यहां के विद्यार्थी विवेकानन्द के चरित्र व आदर्श को अपनाने, महाराणा प्रताप की राष्ट्र भक्ति और स्वाभिमान के गुणों तथा डॉ. अम्बेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा रखते हैं। उन्होंने आशा जताई कि विद्यार्थी इन महापुरुषों के सिद्घान्तों व आदर्शों को अपनाकर आने वाले समय में मजबूत लोकतंत्र का आधार बनेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है। युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग रचनात्मक कार्यों में करें। विशिष्ट अतिथि लाल सिंह झाला ने भी युवाओं को अन्य नौकरियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। प्रारम्भ में डीन ऑफ युनिवर्सिटी सोशल साइन्स प्रो. शरद श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया। छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश भोई ने छात्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
लोकार्पण : विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने समारोह से पूर्व विधिवत फीता काटकर छात्र संघ कार्यालय का उदघाटन कर अवलोकन किया। उन्होंने विश्व विद्यालय परिसर में स्नात्कोत्तर एवं अधिस्नातकोत्तर छात्रावासों के साथ-साथ पुस्तकालय भवन के विस्तार कार्य का भी लोकार्पण किया। उन्होंने परिसर में स्थापित की जाने वाली संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के लिये विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, समाजसेवी लालसिंह झाला, कुलपति आई. वी. त्रिवेदी सहित विश्व विद्यालय के प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, छात्रसंघ पदाधिकारी आदि मौजूद थे।