udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने झाड़ोल (उदयपुर) की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) शीला तिवाड़ी को 23 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई किशन कुंवर पत्नी स्व. दलपत सिंह की शिकायत पर की।
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र गोयल ने बताया कि शीला तिवाड़ी पत्नी योगेश अग्निहोत्री ने आंगनवाड़ी में महिला और बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार का बिल पास करने के कमीशन के तौर पर यह राशि मांगी थी। यह राशि 4 लाख 62 हजार के बिल की थी। कार्रवाई डिप्टी राजीव जोशी के नेतृत्व हेड कांस्टेबल हिम्मत सिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, अख्तर, संतोष कुमार, मुनीर, शैलेन्द्र, बाबूलाल, श्रीमती संजू और दिनेश कुमार ने की।
एएसपी राजेन्द्र गोयल ने बताया कि यह सीडीपीओ पर बिल को पास करने के लिए क्लस्टर समिति की मेम्बर्स से दस प्रतिशत कमीशन लेती थी। कमीशन नहीं देने पर यह बिल रोक देती थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किशन कुंवर से जब सीडीपीओ ने बिल पास करने के लिए 46 हजार दो सौ रुपए मांगे थे। किशन कुंवर 23 हजार रुपए देने के लिए तैयार हो गई थीं।