त्रय जेनेश्वरी दीक्षा महोत्सव रविवार को
udaipur. रविवार 21 अक्टूबर को आचार्य अभिनंदन सागर के सान्निध्य में टाऊनहॉल में आयोजित होने वाली त्रय जेनेश्वरी दीक्षार्थी महोत्सव की पूर्व संध्या पर आज तीनों दीक्षार्थियों कमला बाई, क्षुल्लक दिव्यानंद सागर तथा चन्द्र रेखा की मोती चोहट्टा करजाली हाऊस स्थित हेमलता-गजेन्द्र आंचलिया, मधु-हेमन्त गदिया के निवास पर गोद भराई की रस्म हुई।
उक्त रस्म के पश्चात तीनों दीक्षार्थियों की बैण्ड-बाजें के साथ बिन्दोली निकाली गई जो घण्टाघर, मण्डी की नाल, लखारा चौक होती हुई बीसा हुमड़ भवन पहुंची। तीनों दीक्षार्थी बग्गी में सवार थे। बीच राह में दीक्षार्थियों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत एंव अभिनंनदन किया गया।
बिन्दोली में सकल जैन समाज के सैकड़ों श्रावक उपस्थित थे।
दीक्षा महोत्सव आज-21 अक्टूबर को जेनेश्वरी दीक्षा महोत्सव से पूर्व कल दोपहर बारह बजे बीसा हुमड़ भवन से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी जो सुरजपोल, बापूबाजार होती टाऊनहॉल पहंचेगी। दीक्षा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे प्रारंभ होंगे। शोभायात्रा में हाथी-घोड़े, बैण्ड के साथ हजारों की संख्या में इन्द्र-इन्द्राणी भाग लेंगे। महोत्सव में आचार्य अभिनंदन सागर, आचार्य विपुल सागर, आचार्य सुकुमालनन्दी, प्रज्ञामति माताजी एंव पूर्णमति माताजी के प्रवचन होंगे।